Positive Degree का प्रयोग किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण के लिए सामान्यत: तब होता है जब उसकी तुलना न की जा रही हो।
जैसे- Ravi is good player.
Comparative Degree का प्रयोग दो व्यक्ति या वस्तु के गुणों की तुलना करने के लिए किया जाता है
जैसे- She is more intelligent than her brother.
Superlative Degree का प्रयोग दो से अधिक व्यक्ति या वस्तु के गुणों की तुलना के लिए किया जाता है
जैसे- Rekha is the most beautiful girl in the school.
(A) Prior, Senior, Superior, Junior, Prior, Inferior, Posterior के बाद preposition "to" का प्रयोग होता है न कि conjunction "than" का। इनके साथ "more" या "most" का प्रयोग भी नहीं किया जाता है।
जैसे- He is more senior to me.(✘)
He is senior to me.(✔)
जैसे- He is more senior to me.(✘)
He is senior to me.(✔)
(B) Interior, exterior, minor, major आदि Positive Degree Adjectives है ना तो इनसे पहले "more" या "most" का प्रयोग होता है और ना ही इनके बाद "than" या "to" का प्रयोग होता है
जैसे- The interior decoration of the principal’s office is excellent.
(C) Comparatively या Relatively के बाद हमेशा Positive Degree का प्रयोग किया जाता है
जैसे- The weather is comparatively hotter today.(✘)
The weather is comparatively hot today.(✔)
(D) Enough के पहले हमेशा Positive Degree का प्रयोग किया जाता है
जैसे- He is enough intelligent to understand your tricks.(✘)
He is intelligent enough to understand your tricks.(✔)
(E) Prefer के बाद "to" का प्रयोग होता है, यदि तुलना दो Nouns के बीच में किया जाता है।
जैसे- She prefers fish to chicken.
Note- लेकिन यदि तुलना दो Infinitives के बीच हो तो Prefer के बाद rather than का प्रयोग किया जाता है।
जैसे- I prefer to read rather than play.
जैसे- I prefer reading to writing.
(F) Preferable के बाद "to" का प्रयोग किया जाता है
जैसे- Lemon juice is preferable to tea.
(G) Major, Unique, round, milky, Perfect, complete, full, excellent, unique, extreme, circular, universal, chief, golden, blind आदि का न तो Comparative बनाया जाता है और न ही Superlative बनाया जाता है इन्हे Absolute Adjective कहा जाता है। क्योंकि ये Positive में होते हुए भी Superlative का अर्थ देते है।
जैसे- This is one of the most major operations.(✘)
This is one of the most major operations.(✔)
(H) "so" या "as" के साथ हमेशा Positive Degree और "as" का प्रयोग किया जाता है।
जैसे- He is as good as Ram.(✘)
IF YOU LIKE THE POST PLEASE SHARE ON
No comments:
Post a Comment
Don't forget to write comments if you like the post.